Menu
blogid : 4431 postid : 1236925

कोई उनसे पूछे …

KALAM KA KAMAL
KALAM KA KAMAL
  • 161 Posts
  • 978 Comments

अति सर्वत्र वर्जयते‘  देखा जाय तो यह सूत्र हरदम उचित साबित होता है। चाहे व्यक्तिगत हो ,सामाजिक हो अथवा प्राकृतिक परिपेक्ष्य हो ।

आजकल कई क्षेत्र बाढ़ के प्रकोप से ग्रसित हैं … सचमुच दृश्य देखकर जी दहल जाता है ।

उनके दुःख दर्द को क्या हम शब्दों में बयां कर पाएंगे … ? शायद .. नहीं… .कदापि … नहीं ….

*

कोई उनसे पूछे ?
कैसे बिखरा ?
आशियां उनका
मिलकर ,
सजाया था
तिनका तिनका
बिनकर .

*

हाय !
अब क्या संवर पायेगा ?
साधन सामान ,
शायद फिर भी ,
पर क्या ?
जो बिछड़े फिर मिल सकेंगे ?
काश !

*

हे प्रभु !
किस कसूर की मिली सजा ?
वे थे बेक़सूर ..
कसूरवार और कोई
लगता है उनका शायद सगा
करना उनको क्षमा
बंदे हैं तेरे, करना दया
हे मालिक !
——

मीनाक्षी श्रीवास्तव

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to ShobhaCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh