Menu
blogid : 4431 postid : 605786

“ हिंदी-वर्णमाला की सुंदर मोतियां ”

KALAM KA KAMAL
KALAM KA KAMAL
  • 161 Posts
  • 978 Comments

हिन्दी वर्णमाला की सुन्दर मनका , मन चाही माला पिरो लो ….

कुछ दिन पहले पढ़ा था – ‘हिंदी दिवस’ पर सुप्रसिद्ध गीतकार गुलज़ार जी ने “हिंदी” वर्ण माला पर नया प्रयोग किया है और उस पर एक किताब लिखी है । मैंने पढ़ा और स्वयं भी ऐसा छोटा सा – प्रयास करना चाहा – जो निम्न्लिखित हैं कृपया आप भी अवलोकन करें –


अ – अंजाने ही किसी अजनबी ने दिल में हौले से दस्तक़ दे दी ।

आ – आपके ख्याल में ऐसे डूबे …दिन कब ढल गया –पता ही नहीं चला ।

इ – इस राह पर आगे चलकर तुमको एक बहुत पुराना “ शिव मंदिर” मिलेगा ।

ई – ईमानदारी से बढ़कर दुनिया में कोई चीज नहीं ।

उ – उनको भूल जाऊं ये कैसे सम्भव है !

ऊ – ‘ऊपरवाले’ के घर देर है पर अंधेर नहीं ।

ए – एक नेक इंसान बहुत लोगों का पथप्रदर्शक बन सकता है ।

ऐ –  ऐ रूठने वाले कब तक रूठे रहोगे …. मुझको मनाना भी आता है ।

ओ – ओढ़ कर धानी चुनरिया , शरमा गयी वो बांकी गुजरिया ।

औ – औरत को ईश्वर ने बहुत सुंदर और सहनशील बनाया है ।

अं – अंको की कहानी बहुत बड़ी है ।

अ: – अ: क्या बात बतायी- तुमने, आनंद आ गया !

ऋ – ऋतु बसंत सभी ऋतुओं में सबसे सुंदर मानी जाती है ।

………….**…………**…………..**…………**…………..

तो इस प्रकार मैंने भी  “हिन्दी वर्णमाला “ पर एक नया रंग डालने छोटा सा प्रयास किया है – जिसमे कुछ ऐसे भाव है , ऎसी बात बतायी है – जो आप सभी लोगों को शायद पसंद आयेगी – ऎसी इक उम्मींद की किरण के साथ ………

मीनाक्षी श्रीवास्तव

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh