Menu
blogid : 4431 postid : 429

जब ममता ही बोझ प्रतीत होने लगे …..

KALAM KA KAMAL
KALAM KA KAMAL
  • 161 Posts
  • 978 Comments

जब ममता ही बोझ प्रतीत होने लगे …..

वक़्त कितना बदल जाता है
जब बच्चों को अपनी ‘माँ’ का
उनके लिये खयाल करना
फ़िक्र करना, परेशान करने
लगता है; जान पड़ता ऐसा
मानो ‘’ ममता ’’ ही उनको
बोझ स्वरूप लगती है, आज ।

……………………………

जबकि बच्चे चाहें कितने भी बड़ें,
हों जायं; पर नहीं घटती ‘उसकी’
चिंता,कम नहिं होती ‘माँ’ की ममता।

…………………………………….

मानो उसके रग-रग में या फिर

ज्यूं लहू में कुछ यूं समायी रहती.

इसी को ‘माँ ’ की ममता कहतें –

यही कहलाती वात्सल्यता है ।

…………………………………

हो   जाते  ज्यों – ज्यों  बड़े  –
बच्चे – सुजान , बन जातें हैं ;
नई  उमंगों – नई तरंगों  के  –
संग नई-दुनिया में खो जातें हैं .

……………………………….

जिस आंचल – जिस गोद पले ;
बड़े हुए, नित – खेले – थे,
जिसकी ठंडक – गरमी जिसकी ,
मन को बहुत – सुख देती थी,
जिसकी बातें – जिसकी लोरी
जिसकी ‘खीर’, ‘हलुवा’ और ‘पूरी’
सबसे ‘ निराली ‘ होती थी
अपनी प्यारी ‘मैया’ जहां की
सबसे न्यारी लगती थी ।

……………………………

अब नहीं भाती सूरत उसकी ,
ना खाँसती ; ना मुस्काती ।
मैली साड़ी में ‘वो’ दिखती ,
रोज है, ‘ बुढ़िया ’ जैसी ।

………………………………

भोली माँ कुछ समझ न पाए
दर्द ज़िगर का बढ़ता जाय
चूक कहाँ हो गई, थी उससे
रहस – समझ ना आये,
क्यों अपना ‘जाया’ बन गया
है, उससे इतना अनजाना !
क्या ‘परजायी’ का है, क़माल ?
या कलयुगी  है,   बय़ार ?
कल ‘मैया‘ थी ! अब बुढ़िया है !

मीनाक्षी श्रीवास्तव
————————————————————————-

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh