Menu
blogid : 4431 postid : 412

दर्द की तीव्रता ….

KALAM KA KAMAL
KALAM KA KAMAL
  • 161 Posts
  • 978 Comments

” दर्द मापक यंत्र “

^^^^^^^^^^^^^



खबर है… कि ‘ दर्द मापक यंत्र ‘ का बन गया है . जो दर्द की तीव्रता सही-सही बता सकेगा .

” दर्द ” को लेकर ना जाने कितनी अटकलें , हमेशा से होतीं रहीं हैं. कितने ही लोगों को ” बहानेबाज़” के नाम से जाना जाता रहा है. और कहिये बहाने बाजों की पीड़ा समझी गई हो. जैसे – दो हमशक्ल जुडुवा  लोगों की कहानी हम सभी ने पढ़ी –  ‘ गलती  कोई  करे और सजा पाए  कोई और.. . ‘

ना जाने कितने यंत्रों  /मशीनों का आविष्कार – तरह – तरह के रोगों के दूर करने के हुए .पर दर्द मापने कोई नहीं हुआ था  सिवाय ” दर्द – निवारक ” गोली अथवा टिकिया / या फिर  गरम पानी से , गरम बोतल ,बाम ,तेल, क्रीम इत्यादि  .जिससे कभी -२ तत्काल आराम मिल जाता और कभी वह भी नहीं.
“वे बेचारे दर्द के मारे कितना कुछ सहतें रहें हैं पर उनकी तकलीफ  ; उनके दर्द को शायद ही किसी ने सच्चाई से  महसूस किया हो.

खैर ..देर आये दुरुस्त … बहुत समय बाद ही सही  ” इसका ” अनुसंधान हुआ तो सही .वरन …अभी भी ना जाने कितने दर्द – पीड़ित लोग ” पेन किलर्स ” खा-खा कर काम करते और  ना जाने कितने “कामचोर” दर्द के बहाने से  बचते जाते .

अब बहाने बाजों की खैर नहीं…

जी हाँ , अब इस “दर्द निवारक यंत्र ” से सभी दर्द पीड़ितों का सच- झूँठ सामने आ जाएगा .

” दूध का दूध- पानी का पानी ” अर्थात जल्द ही यह दर्द मापक यंत्र आम लोगों की पहुँच तक हो जाएगा .
और फिर तो बहाने बाजों की छुट्टी ही समझें और दर्द झेलने वालों को..शायद … हमदर्द  मिल सकें …


मीनाक्षी श्रीवास्तव

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh