Menu
blogid : 4431 postid : 324

“यूपी के विकास को एजेंडा बना रहे हैं अमेरिकी कॉरपोरेट “

KALAM KA KAMAL
KALAM KA KAMAL
  • 161 Posts
  • 978 Comments
“यूपी के विकास को एजेंडा बना रहे हैं  अमेरिकी कॉरपोरेट “
___________________________________

एक अच्छी खबर …समाचार पत्र   के माध्यम से पता चली कि-
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय अखिलेश सिंह जी  के आग्रह पर  भारत पर ध्यान केन्द्रित करने वाली अमेरिकी कंपनियां उत्तर – प्रदेश के तेजी से विकास के लिए तैयार कर रहीं हैं .
मुख्य मंत्री जी ने बहुत सराहनीय क़दम उठाया है . क्योंकि इतना बड़े राज्य के अधिकांश घरों के बच्चे अपने – अपने घरों से बहुत दूर नौकरी कर रहें हैं ; कोई अमेरिका ,कोई जर्मनी कोई  सिंगापूर तो कई अन्य अनेक देशों में . बाकि यदि इंडिया में भी है ; तो  भी चेन्नई , हैदराबाद ,बंगलौर या  मुंबई कहने का तात्पर्य इतना कि  वे सब अपने घरों से अपने माता-पिता से बहुत दूर हो गए  हैं .  बेचारे माता- पिता दूसरों से – ये बताते तो हर्ष एवं गर्व महसूस करतें है कि उनके बच्चे फलां – फलां  जगह पर हैं; परन्तु अपने भीतर एक गहरे सन्नाटे को..एक एकाकीपन को  महसूस करतें हैं …. अपनी पीड़ा वे किसी से नहीं बाँट सकते…
अब यदि यू पी में भी सभी मल्टी – नेशनल जॉब देने वाली कम्पनी आ जाएँगी तो ..बहुत   ही उत्तम होगा .

मीनाक्षी श्रीवास्तव

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh